कोच्चि, 14 सितंबर (कड़वा सत्य) पंजाब एफसी (पीएफसी) अपना 2024-25 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन में रविवार को थिरुवोनम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जायेगा। दोनों टीमें इस सीजन की शुरुआत में डूरंड कप के ग्रुप स्टेज में मिली थीं और कोलकाता में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसमें लुका मैजसेन और मोहम्मद आयमन ने गोल किए थे। केरला ब्लास्टर्स भी नए मुख्य कोच मिकेल स्टारे के नेतृत्व में होंगी और अपने उत्साही फैंस के सामने लीग सीजन की शानदार शुरुआत करने की उम्मीद करेंगी।