नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (कड़वा सत्य) केरल में कोविड के नये रुप जेएन-1 का एक मामला सामने आया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि केरल में कोविड के नये रुप जेएन-1 का एक मामला मिला है। यह मामला इंडियन सार्स-को वी -टू जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आई एन एस ए सी ओ जी) की नियमित निगरानी में आया है।मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय अधिकारी लगातार राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
यह मामला उस समय सामने आया है जब मंत्रालय राज्य में स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के अंतर्गत मॉकड्रील कर रहा था।
सत्या,आशा