मुंबई, 02 फरवरी (कड़वा सत्य) केवीएन प्रोडक्शंस ने अपनी आने वाली फिल्म जन नायकन की वैश्विक रिलीज़ के लिए फ़ार्स फ़िल्म के साथ साझेदारी की है।
केवीएन प्रोडक्शंस ने 2025 की बहुचर्चित फ़िल्म जन नायकन पर एक और अपडेट साझा किया है। प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर जन नायकन के लिये वैश्विक रिलीज के लिए फ़ार्स फ़िल्म के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। यह फिल्म थालपति विजय अभिनीत बहुप्रतीक्षित फ़िल्म है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “फार्स फिल्म #जननायकन को दुनिया भर में ले जा रही है सबसे बड़ी विदेशी रिलीज के लिए @फार्सफिल्मके साथ जुड़कर खुश हूं।
फ़िल्म जन नायकन के निर्देशक एच. विनोथ हैं, जो अपनी मनोरंजक कहानियों से दर्शकों को बांधे रखने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। रॉकस्टार अनिरुद्ध इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण केभीएन प्रोडक्शंस के वेंकट के. नारायण ने किया है। सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी और लोहित एन. के हैं। फिल्म जन नायकन अभिनेता विजय के करिश्मे और भारतीय सिनेमा पर उनके बेजोड़ प्रभाव का जश्न मनाने के लिए तैयार है।
कड़वा सत्य