हैदराबाद, 10 अप्रैल (कड़वा सत्य) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को छावनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिये जी निवेदिता को पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उतारने की घोषणा की। तेलंगाना में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव 13 मई को होंगे।
चुनाव आयोग ने पुष्टि की कि छावनी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव आम चुनावों के साथ होगा। इस विषय पर केसीआर ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ विचार विमर्श किया और छावनी क्षेत्र से बीआरएस उम्मीदवार निवेदिता को मैदान में उतारने की घोषणा की। यह उपचुनाव 13 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव के साथ ही होंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली जी लस्या नंदिता की हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, जिसके बाद से छावनी विधानसभा क्षेत्र की सीट रिक्त पड़ाी थी और इस पर उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया था।
सुश्री निवेदिता पूर्व विधायक जी सयन्ना की छोटी पुत्री और पूर्व विधायक जी लस्या नंदिता की बहन है।
,
कड़वा सत्य