नयी दिल्ली, 16 सितंबर (कड़वा सत्य) कैटलिस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज (सीएमएस) ने पि ल फाउंडेशन के साथ मिलकर एक विस्तृत वीडियो ‘नॉलेज ऐसेट’ जारी किया है। यह वीडियो देश में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना को मजबूत बनाने के लिये जरूरी समझ और रणनीति प्रदान करती है।
उल्लेखनीय है कि कैटलिस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज कैटलिस्ट समूह का हिस्सा है। यह टिकाऊ विकास लक्ष्यों से जुड़े सामाजिक उद्यमों और प्रभावशाली पहलों में बदलाव लाने के प्रयास से जुड़ा है। वीडियो ईएसआई स्कीम को मजबूत बनाने के लिये जरूरी समझ और रणनीति प्रदान करती है। इस पहल का उद्देश्य पि ल फाउंडेशन द्वारा स्थापित कंसोर्टियम के सहयोगी प्रयासों के जरिये, कर्मचारी राज्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को मजबूती प्रदान करना है, जिससे देश के औपचारिक कार्यबल इस योजना में मिलने वाली सेवाओं अधिक उपयोग कर सके और उससे मिलने वाले लाभों का लाभ उठा सके।