नयी दिल्ली 15 सितंबर (कड़वा सत्य) खुदरा कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से प्रतिस्पर्धा-विरोधी कानून का उल्लंघन करने के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को इस संंबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच रिपोर्ट को वैश्विक नियामक इतिहास में एक ऐतिहासिक मामला बताया है क्योंकि फ्लिपकार्ट और अमेज़न को खुलेआम प्रतिस्पर्धा-विरोधी कानूनों का उल्लंघन करते पाया गया है। उन्होंने आज केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप और घरेलू खुदरा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।