नयी दिल्ली 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के साथ मिलकर ‘मेरा भारत, मेरी दिवाली’ अभियान शुरू करने जा रहा है, देशभर में दिवाली के दौरान स्वच्छता और उत्साहपूर्ण उत्सव को प्रोत्साहित करेगा।
यह अभियान 27 से 30 अक्टूबर तक चलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के विशन के अनुरूप होगा। इसका मुख्य उदेश्य सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और अस्पतालों की साफ सफाई और समुदाय के समर्थन पर केंद्रित है, ताकि एक सुसंगठित और सुरक्षित दिवाली का माहौल तैयार किया जा सके।