पेरिस 04 अगस्त (कड़वा सत्य) घुटने की चोट के कारण महिला एकल सेमीफाइनल बैडमिंटन मैच चीन की हे बिंगजियाओ से हार का सामना करने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन को उनके शानदार खेल के लिए भारतीय टेनिस स्टार पीवी सिंधु ने भावुक संदेश दिया।
पीवी सिंधु ने अपने संदेश में कहा, “मेरी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी और सबसे प्यारे दोस्तों में से एक कैरोलिना मारिन को मैं दुनिया की सारी सकारात्मक ऊर्जा भेज रही हूं। आप एक शानदार मैच खेल रही थीं और मैं आपका समर्थन कर रही थी।”