नयी दिल्ली 24 मई (कड़वा सत्य) डीएसए के ए डिवीजन के नेहरू स्टेडियम मैदान में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में कालेजियन एफसी ने फ्रंटियर एफसी को प्लेयर ऑफ द मैच शिवी बैंकी के शानदार गोल से परास्त कर दूसरी जीत दर्ज की। वहीं अन्य मैचों में शक्ति एफसी ने शिमला यंग को 2-0 से हराया। बंगा दर्शन ने हॉप्स के साथ 2-2 से ड्रा खेल कर अंक बांटे।
विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबलों में गढ़वाल डायमंड और उत्तराखण्ड तथा सिटी और जगुआर बराबर रहे।