मुंबई 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3342 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3191 करोड़ रुपये की तुलना में 4.79 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 7,020 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,297 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत अधिक है।