नयी दिल्ली, 13 सितंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने कोयंबटूर के व्यापारी के जीएसटी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने की बजाय उनका अपमान किया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज यहां को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु के लोगों को अपनी संस्कृति और सभ्यता का अपमान स्वीकार नहीं हो सकता है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हर हाल में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।