नयी दिल्ली, 24 अगस्त (कड़वा सत्य) कोयला मंत्रालय ने खानों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए विकसित किए जा रहे काेयला खान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल के विकास कार्य में प्रगति की समीक्षा की है।
इस पोर्टल में दो प्रमुख मॉड्यूल- दुर्घटना मॉड्यूल और सुरक्षा ऑडिट मॉड्यूल दिखाए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार दुर्घटना मॉड्यूल 24 घंटे की अवधि में तत्काल रिपोर्टिंग और दुर्घटनाओं के कुशल प्रबंधन को सक्षम करेगा, जिससे त्वरित प्रतिक्रिया और गहन विश्लेषण सुनिश्चित होगा। दूसरा सुरक्षा ऑडिट मॉड्यूल ऑडिटिंग प्रक्रिया के क्षेत्र का विस्तार करेगा ताकि कोयला खनन क्षेत्र में सुरक्षा प्रणालियों और प्रोटोकॉल को अधिक मजबूत किया जा सके।