नयी दिल्ली 15 जुलाई (कड़वा सत्य) कोयला मंत्रालय ने सोमवार को सातवें दौर के दूसरे चरण के अंतर्गत नीलाम की गई तीन कोयला खदानों के लिए कोयला खनन विकास और उत्पादन समझौतों को निष्पादित किया जिसमें एनएलसी इंडिया लिमिटेडख् गुजरात मिनरल डेवलपमेंट निगम लिमिटेड और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन निगम लिमिटेड शामिल है।
कोयाला मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि तीन खदानों में से दो आंशिक रूप पर उत्खनित हैं, जबकि एक पूरी तरह अन्वेषित है। मंत्रालय ने कहा कि जिन खदानों के लिए समझौते किए गए हैं उनमें मच्छकटा (पुनरीक्षित) कोयला खदान, कुडनाली लुबरी कोयला खदान और सखीगोपाल-बी काकुरही कोयला खदान है।