नयी दिल्ली, 16 सितंबर (कड़वा सत्य) कोरियाई सांस्कृतिक केन्द्र, भारत ने ‘चूसोक’ त्योहार मनाने के लिये यहां पांरपरिक कोरियाई मिठाई ‘सोंगपयोन’ बनाने की एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें प्रशिक्षकों के निर्देशन में 100 कोरियाई भाषा के विद्यार्थियों ने हाथ आजमाये।
केन्द्र की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह मिठाई भारतीय गुझिया जैसी होती है। कार्यशाला में सोंगपयोन को प्राकृतिक सामग्रियों से तीन रंगों में बनाया गया। इसका उद्देश्य भारतीय और कोरियाई संस्कृति की समानताओं को दिखाना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था।