नयी दिल्ली, 13 मई (कड़वा सत्य) कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के छह ताइक्वांडो छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय टीम में स्थान मिला है।
ये प्रतिभाशाली छात्र 14 मई को वियतनाम के दा नांग में शुरू होने जा रही एशियाई ताइक्वांडों चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। इसका श्रेय कोरियाई सांस्कृतिक केन्द्र भारत के विशेषज्ञ ताइक्वांडो प्रशिक्षक ली वानयोंग को जाता है। वह भारतीय टीम के कोच भी हैं।
कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के प्रतिभाशाली छह छात्र अविनाश कुमार साहनी, अनुराग यादव, शिल्पा थापा, हर्षवर्द्धन गुरुंग, कुणाल कुमार और रितिका नेगी इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलीट दो श्रेणियों – पूमसे और क्योरुगी में प्रतिस्पर्धा करेंगे |
इसके अतिरिक्त भारतीय युवाओं को ताइक्वांडो की ओर आकर्षित करने के लिये, कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत ने इंडिया ताइक्वांडो के साथ मिलकर एक अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। यह समझौता दिल्ली में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक, ह्वांग इल योंग और इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव संपत शिरगांवकर ने की है ।
इस समझौते के अंतर्गत, भारत ताइक्वांडो और कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत साझा शैक्षिक पहलों का संचालन करेंगे, जिसमें ताइक्वांडो की शिक्षा, प्रतियोगितायें, प्रशिक्षण शिविर, कोरियाई सांस्कृतिक ताइक्वांडो अभियान, और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। ये पहलें मार्शल आर्ट्स के छात्रों की क्षमता और आत्म-विश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आगे चलकर इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये उत्साहित करेंगी। इंडिया ताइक्वांडो, भारतीय ताइक्वांडो खेल का प्रबंधन संस्थान है और यह विश्व ताइक्वांडो तथा एशियाई ताइक्वांडो का सदस्य भी है।
कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के निदेशक श्री ह्वांग इल योंग ने कहा, “ हम भारत में ताइक्वांडो के उन्नति के लिये अथक प्रयास जारी रखेंगे। स्कूली शिक्षा में ताइक्वांडो की कक्षायें और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को कोरियाई संस्कृति से परिचित कराने के साथ-साथ उनके भविष्य की दिशा में नई उम्मीदें और संभावनायें भी खोलेंगे। ”
भारत ताइक्वांडो के प्रमुख नामदेव संपत शिरगांवकर ने साथ कहा, “ ताइक्वांडो की उत्पत्ति कोरिया में हुई थी, और इसे भारत में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से विकसित करना हमारे लिये एक गौरव की बात है। हमारी संयुक्त पहल से, हम करते हैं कि भारत में और अधिक ताइक्वांडो प्रतिभाओं को पहचाना जायेगा और इस खेल को देश में नयी ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकेगा। ”
कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत ने 2021 से भारत के स्कूलों में ताइक्वांडो की पढ़ाई को बढ़ावा दिया है। अभी, देश भर के 46 स्कूलों में 3,662 छात्र यह मार्शल आर्ट सीख रहे हैं, जो कि पिछले साल के 1,530 छात्रों से कहीं ज्यादा है।
इस साल, कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र, भारत ने स्थानीय ताइक्वांडो संस्थाओं के साथ मिलकर शिक्षकों के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी है, ताकि भविष्य में और भी स्कूल ताइक्वांडो को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकें।
श्रवण
कड़वा सत्य