बोगोटा, 29 जनवरी (कड़वा सत्य) कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है कि अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों को लेकर कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स के दो विमान मंगलवार को देश की राजधानी बोगोटा में उतरे।
श्री पेट्रो के निर्देश पर कोलंबियाई नागरिकों को ह्यूस्टन, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया से उठाया गया। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “वे कोलंबियाई हैं, वे स्वतंत्र और सम्मानित हैं और वे अपनी मातृभूमि में हैं, जहां उन्हें प्यार किया जाता है। प्रवासी कोई अपराधी नहीं है, वह एक इंसान है जो काम करना और प्रगति करना चाहता है।”