कोलकाता 29 अप्रैल (कड़वा सत्य) वरुण चक्रवर्ती के 16 रन देकर तीन विकेट और उसके बाद फिल सॉल्ट (68) और कप्तान श्रेयस अय्यर नाबाद (33) की शानदार पारियों की बैदालत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 47वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया है।
धीमी पिच पर 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 79 रन जोड़े। सातवें ओवर में अक्षर पटेल ने सुनील नारायण को फ्रेजर के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद नौवें ओवर में अक्षर ने फिल सॉल्ट को बोल्ड आउट कर कुछ उम्मीद जगाई। सुनील ने 10 गेंदों में 15 रन बनाये। वहीं फिल साॅल्ट ने 33 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के लगाते हुए (68) रन बनाये। रिंकू सिंह 11 रन बनाकर आउट हुये। श्रेयस अय्यर (33) और वेंकटेश अय्यर