कोलकाता 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए मैच में अंपायर के फैसले के प्रति असहमति जाहिर करने लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। फुलटॉस गेंद पर आउट दिए जाने के बाद कोहली ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जतायी थी और बाउंड्री लाइन से बाहर आने के बाद गुस्सा भी जाहिर किया था।