उदयपुर 03 फरवरी (कड़वा सत्य) स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा उदयपुर में आयोजित विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को अंतिम दिन उत्तर प्रदेश (उप्र) को 16 रन से हराकर महाराष्ट्र प्रतियोगिता में सिरमौर बना, प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर तथा मेजबान राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।
रोमांचक हुए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण फैसला लिया, महाराष्ट्र में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई। फाइनल मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच प्राजंलि को घोषित किया गया।