उदयपुर 04 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर अमृत माथुर ने कहा है कि क्रिकेट में पहले के मैनेजर बननें एवं अभी के मैनेजर बनने में काफी अन्तर आ गया है।
श्री माथुर ने आज यहां आयोजित स्टोरीज रीलिव्ड में अपने द्वारा लिखित पुस्तक पिचसाईड में क्रिकेट के अनसुने किस्से एवं अनकही कहानी पर अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि पूर्व की तुलना में वर्तमान में परिप्रेक्ष्य में मैनेजर के समक्ष अनेक चुनौतियां सामनें आती है।