नयी दिल्ली, 21 सितंबर, (कड़वा सत्य) प्रसिद्ध वास्तुकार प्रोफेसर चरणजीत सिंह शाह ने निर्माण उद्योग में नये कौशल एवं तकनीक के महत्व को रेखांकित करते हुये शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047 मिशन’ को हासिल करने के लिये श्रमिकों को ऑटोकैड एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे उन्नत कौशल से लैस करना होगा।
‘एयरपोर्ट किंग ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर श्री शाह ने यहां क्लब एनपीसी की वार्षिक महासभा और नेटवर्किंग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि सिर्फ तकनीक को उन्नत करने की बात नहीं है, बल्कि श्रमिकों को सशक्त बनाने की भी आवश्यकता है।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब एनपीसी इंडिया के अध्यक्ष योगेश जगत का ने कहा, “हम एक ऐसा नेटवर्क बनाना चाहते हैं, जो भारत को आगे बढ़ा सके। हम एक परिवार हैं, जो जनता का, जनता के लिये और जनता द्वारा है। हम मिलकर भारत के निर्माण और बुनियादी ढांचे का भविष्य बदल सकते हैं। ”
क्लब एनसीपी इंडिया के उपाध्यक्ष करन अरोड़ा ने आत्मावलोकन और शिक्षा के महत्व पर बल देते हुये कहा, “ हमारा ध्यान अपने कौशल और ज्ञान को उन्नत करते रहना है, ताकि हम निर्माण उद्योग में अग्रणी बने रहें। ”
सचिव रीतु भटनागर ने क्लब के माध्यम से बने रिश्तों को महत्वपूर्ण करार देते हुये कहा, “ ये दोस्ती और आपसी संबंध न केवल हमारे पेशेवर जीवन को बल्कि हमारे व्यक्तिगत जीवन को भी समृद्ध बनाते हैं। ”
कोषाध्यक्ष एवं निदेशक वित्त मोहम्मद परवेज़ ने क्लब एनपीसी के सदस्यों की महामारी के दौरान की गयी सेवा को सराहा और कहा, “ हमारे सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं की तरह काम किया और यह सुनिश्चित किया कि महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनायें चुनौतीपूर्ण समय में भी जारी रहें। ”
क्लब एनपीसी के इस कार्यक्रम में भविष्य के नवाचारों, तकनीकी उन्नति और सहयोगी विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। इस आयोजन में 15,000 से अधिक सदस्य, उद्योग जगत के नेता और विशेषज्ञ शामिल हुये, जिन्होंने निर्माण क्षेत्र में नवाचार, ज्ञान-विनिमय और देश के बुनियादी ढांचे के विकास पर विचार-विमर्श किया।
श्रवण,
कड़वा सत्य