कोलकाता, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने शनिवार को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज कैरिबियन बल्लेबाज और दो बार के क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान सर क्लाइव ह्यूबर्ट लॉयड काे सम्मानित किया।
कोलकाता में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आयी है। हवा में ठंडक थी लेकिन शनिवार को ईडन गार्डन्स में पारा कुछ हद तक ऊपर चला गया था जब महान व्यक्तित्व के 10 मिनट के ऑडियो-विज़ुअल के बाद उसे एक सोने की कलाईबंद जिस पर उसका नाम लिखा था और पारंपरिक ब्लेज़र देकर सम्मानित किया गया।