नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी के चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को दिवाली के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में बाज़ारों और रिहायशी क्षेत्रों में सुरक्षा, सफ़ाई और अतिक्रमण के मुद्दों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में दिल्ली पुलिस मध्य ज़िला, उत्तरी ज़िला और उत्तर पश्चिम ज़िला के यातायात पुलिस के उपायुक्तों, नगर निगम के सिटी ज़ोन, सिविल लाईनस ज़ोन तथा केशवपुरम ज़ोन, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उत्तरी दिल्ली पावर लिमिटेड (एनडीपीएल) और बीएसईएस सहित विभिन्न सरकारी विभागों के लगभग 80 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।