नयी दिल्ली 02 जून (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों तथा लोकसभा उम्मीदवारों के साथ आज वर्चुअल आधार पर बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बैठक में 04 जून को मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस तथा इंडिया समूह के शीर्ष नेताओं की एक जून को यहां ही बैठक में भी इसी मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया था।
पार्टी सूत्रों ने रविवार को हुई बैठक की जानकारी देते हुए बताया “आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की मौजूदगी में सभी विधानसभाओं में कांग्रेस विधायक दल के नेताओं, प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशियों के साथ ज़ूम मीटिंग हुई।”
,
कड़वा सत्य