नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
श्री खडगे ने कहा “सभी देशवासियों को नवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। है ये पर्व सभी के जीवन में संयम, त्याग, मर्यादा सत्यता, सेवा व करुणा के महान आदर्शों का संचार करे और सबको सन्मति, ख़ुशहाली व समृद्धि प्रदान करे।”
श्री गांधी ने कहा “आप सभी को नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। करता हूं यह शुभ पर्व आपके जीवन में खुशियां, संतोष और समृद्धि ले कर आए।”
.साहू
कड़वा सत्य