नयी दिल्ली 11 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि तथा पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, आचार्य जेबी कृपलानी तथा राष्ट्र कवि धारी सिंह दिनकर की कर्मभूमि मुजफ्फरपुर को नमन किया है।
श्री खड़गे ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि को नमन करते हुए कहा कि समस्तीपुर मिथिला का प्रवेश द्वार है लेकिन पूरी दुनिया में इसकी पहचान है। उनका कहना कि पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू का यहाँ से संबंध था और सत्यनारायण सिन्हा जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता भी यहाँ से सांसद रहे।