नयी दिल्ली, 15 जुलाई (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री के पी शर्मा ओली के नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।
श्री खड़गे ने कहा कि नेपाल तथा भारत के लोगों के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं। दोनों देशों के नागरिकों के बीच रिश्तेदारी है और परस्पर संबंध बहुत गहरे हैं। उन्हें उम्मीद है कि श्री ओली की ताजपोशी से इन संबंधों को और प्रगाढता मिलेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा,“कांग्रेस की तरफ से नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा,“नेपाल हमारा करीबी पड़ोसी है और हम दोनों देशों भारत तथा नेपाल के बीच प्रगाढ़ मित्रता तथा साझेदारी के अनूठे संबंध हैं तथा यह सब दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्तेदारी एवं संस्कृति के गहरे संपर्कों की खासियत के कारण है। प्रत्येक भारतीय नेपाल के साथ आपसी सहयोग और संबंधों के बंधन को उज्ज्वल भविष्य के लिए और मजबूत करने के वास्ते तत्पर है।”
.
कड़वा सत्य