नयी दिल्ली, 09 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने गीतों से श्रोताओं को मुग्ध कर देने वाले दिग्गज शास्त्रीय गायक पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री खड़गे ने अपने शोक संदेश में कहा,“प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक पद्म भूषण उस्ताद राशिद खान के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। शास्त्रीय संगीत के सार और शुद्धता को खोए बिना समकालीन संगीत प्रस्तुत करने की उनकी अनूठी शैली ने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोक संतप्त परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“भारतीय शास्त्रीय संगीत के लोकप्रिय गायक उस्ताद राशिद खान जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों एवं उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
गौरतलब है कि ‘आओगे जब तुम साजना’, ‘अल्लाह ही रहम’ और ‘अलबेला सजन आयो रे’ जैसे मधुर तथा कर्णप्रिय गीतों से श्रोताओं को मुग्ध कर देने वाले दिग्गज शास्त्रीय गायक एवं पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 55 वर्ष के थे। उनका ईएम बाईपास स्थित पीयरलेस हॉस्पिटल में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा था।
अभिनव.संजय