नयी दिल्ली, 06 सितंबर (कड़वा सत्य) पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की है।
दोनों पहलवानों ने इसी सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष से दूसरी बार मुलाकात की है। इस दौरान कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल भी श्री खड़गे के आवास पर मौजूद थे। इस मुलाकात से अब अटकलों का दौर तेज हो गया है कि दोनों पहलवानों को कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतार रही है।
श्री खड़गे ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए खुद ट्वीट करके कहा, “चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा। दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।”
दोनों पहलवानों ने इससे पहले श्री खड़गे के साथ ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने में देरी की वजह यही है।
,
कड़वा सत्य