नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दाना चक्रवात के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने की घटना को प्राकृतिक आपदा का गंभीर अंदेशा बताते हुए सभी पक्षों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
श्री खरगे ने शुक्रवार को कहा, “चक्रवात दाना के ओडिशा में पहुंचने और पश्चिम बंगाल तथा अन्य पूर्वी तटीय क्षेत्रों पर इसके प्रभाव के लिए अत्यधिक तैयारी और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है। केंद्र सरकार को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निवारक और आपातकालीन उपायों को तैनात करते हुए प्रभावित राज्यों को व्यापक समर्थन देना चाहिए। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं।”