नयी दिल्ली, 27 अगस्त (कड़वा सत्य) देशभर में इस वर्ष खरीफ की बुआई का रकबा अभी तक 1065.08 लाख हेक्टयर रहा है जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि तक यह आंकडा 1044.85 लाख हेक्टेयर रहा था।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि 27 अगस्त 2024 तक पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 378.04 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 394.28 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है। इसी तरह से पिछले वर्ष की इसी अवधि में 115.55 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 122.16 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई की गयी है। इस वर्ष श्रीअन्न या मोटे अनाज की बुआई 177.50 लाख हेक्टेयर से बढकर 185.51 लाख हेक्टेयर हो गयी है। तिलहन का रकबा भी 187.36 लाख हेक्टेयर की तुलना में 188.37 लाख हेक्टेयर हो गया है।