नयी दिल्ली 08 जुलाई (कड़वा सत्य) देश में खरीफ फसल की बुवाई 378 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को पार कर गई है जो पिछले साल की तुलना में 14.10 प्रतिशत अधिक है हालांकि श्री अन्न और मोटे अनाज का रकबा घट गया है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि देश में खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक दलहन की बुवाई में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार खरीफ मौसम में धान की बुवाई 50़ 26 लाख हेक्टेयर से बढकर 59़ 99 लाख हेक्टेयर हो गयी है। इसी तरह से दलहन का रकबा 23़ 78 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 36़ 81 लाख हेक्टेयर हो गया है। अरहर, उड़द, मूंग, कुलथी तथा अन्य दालों की बुवाई में वृद्धि देखी गयी है।