कैनबरा, 03 जुलाई (कड़वा सत्य/शिन्हुआ) ऑस्ट्रेलिया विक्टोरिया राज्य में खसरे का एक नया मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने बुधवार को तत्काल स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की कि इस मामले की पहचान विदेश से लौटे एक व्यक्ति में हुयी थी, जो संक् क अवस्था में राज्य के कई सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई दिया था।संक्रमित व्यक्ति 25 जून को सिंगापुर से कोलाक, वारनमबूल और पोर्ट कैंपबेल जाने से पहले मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “एक जनवरी, 2024 से अब तक विक्टोरिया में खसरे के 11 मामले सामने आए हैं।”