मुंबई, 23 मई (कड़वा सत्य) गायिका ख़ुशी कक्कड़ और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का भोजपुरी गाना ‘जसही लगवनी ओठललिया’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी गाना ‘जसही लगवनी ओठललिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में काजल त्रिपाठी डांस मस्ती करते हुए कहती है कि…’देखे में रईस पियवा छन भर में हो गइले छलिया, अहि दादा जसही लगवनी ओठललिया…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘जसही लगवनी ओठललिया’ का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इस गाने को विष्णु विशेष ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, राजन हैं। कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य