नयी दिल्ली 09 जुलाई (कड़वा सत्य) खादी एवं ग् ोद्योग आयोग (केवीआईसी) के उत्पादों की बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 1.55 लाख करोड़ रुपये को पार कर गयी है।
केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बीते वित्त वर्ष के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि युवाओं के बीच खादी उत्पाद लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार केवीआईसी के उत्पादों की बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में 1.55 लाख करोड़ रुपये को पार कर गयी है। वित्त वर्ष 2022-23 में बिक्री का आंकड़ा 1.34 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 वर्षों में खादी उत्पादन में 315 प्रतिशत और बिक्री में 400 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।