नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) विदेशी बाजारों में आई गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव जबकि दालों का रुझान मिश्रित रहा वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में फरवरी का पाम ऑयल वायदा 40 रिंगिट गिरकर 4472 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.22 सेंट फिसलकर 46.05 सेंट प्रति पौंड बोला गया।