नयी दिल्ली 13 अगस्त (कड़वा सत्य) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि दाल-दलहन में मिलाजुला रुख रहा वहीं अनाज के भाव चढ़ गए।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में अगस्त का पाम ऑयल वायदा 10 रिंगिट की बढ़ोतरी लेकर 3840 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.81 सेंट की गिरावट लेकर 39.66 सेंट प्रति पौंड बोला गया।