गाजा, 23 जुलाई (कड़वा सत्य) इजरायली हमलों के दौरान दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर खान यूनिस में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शहर में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स ने स्थानीय लोगों से “रक्त इकाइयों की गंभीर और बड़ी कमी को देखते हुए, कॉम्प्लेक्स के अंदर घायलों और बीमारों के लाभ के लिए तत्काल रक्त दान करने का आह्वान किया है।”
तत्काल निकासी आदेश जारी होने के बाद इजरायली युद्धक विमानों ने खान यूनिस के पूर्वी इलाकों पर गहन बमबारी शुरू कर दी। फ़िलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी क्षेत्रों में शहर के पश्चिम की ओर बड़े पैमाने पर विस्थापन देखा जाने लगा, विशेषकर अल-मवासी में।
हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसे फंसे हुए परिवारों से 1,217 अपीलें मिली हैं, जिनमें बचाव के लिए मदद मांगी गई है।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ