नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (कड़वा सत्य) खालसा स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का 192 तीर्थयात्रियों का एक जत्था शुक्रवार को पाकिस्तान के गुरुधामों के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।
समिति अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने यहां बताया कि 192 तीर्थयात्रियों का यह जत्था दिल्ली से पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ है, जो कल पाकिस्तान में प्रवेश करेगा तथा खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद जत्था वापस लौट आएगा।
उन्होंने कहा कि इस जत्थे को गुरुद्वारा ननकाना साहिब, पंजा साहिब, डेहरा साहिब और करतारपुर साहिब जाने की मंजूरी मिल गई है और यह दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार दलजीत सिंह सरना और सरदार रमिंदर सिंह स्वीटा की अगुवाई में रवाना हुआ है।
दोनों नेताओं ने कहा कि खालसा स्थापना दिवस के अलावा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व सहित अन्य अन्य पवित्र दिवसों पर सिख तीर्थयात्रियों का एक जत्था पाकिस्तान जाता है और गुरुधामों के दर्शन करने के बाद वापस लौटता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी जत्थों को सिख तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए रवाना किया जाएगा।
सत्या.
कड़वा सत्य