ढ़ाका 28 मार्च (कड़वा सत्य) बंगलादेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जि़या की जेल की सजा के निलंबन को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।
बंगलादेश के गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह इस अवधि के दौरान देश छोड़कर नहीं जा सकतीं। उन्हें बंगलादेश में ही इलाज कराना होगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 के बाद यह लगातार आठवां मौका है जब सरकार ने श्रीमती जि़या की जेल की सजा को निलंबित किया है।
देश में कोविड-19 के प्रकोप के बाद सरकार ने मानवीय आधार पर श्रीमती जिया को अस्थायी रूप से छह माह के लिए जेल से रिहा करने का फैसला मार्च 2020 में किया था।
बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख जि़या को विदेशी धन के गबन मामले में दोषी पाये जाने के बाद अदालत ने सात साल की सजा सुनायी थी और वह फरवरी 2018 से जेल में थीं।
, संतोष
कड़वा सत्य/ शिन्हुआ