नयी दिल्ली, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने किरायेदारों के मुफ्त में बिजली और पानी देने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा कि खिसकते जनाधार के कारण वह (श्री केजरीवाल) लगातार झूठे वादे करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शनिवार को कहा कि श्री केजरीवाल खिसकते जनाधार की वजह से लगातार जनता को भ्रमित कर रहे हैं और अपने झूठ को दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा, “उन्होंने (श्री केजरीवाल) ने 2015 और 2019 में भी वोट हासिल करने के लिए यही वादा किया था।” उन्होंने कहा कि उन्होंने (श्री केजरीवाल) ने पिछले 10 साल में अपने वादों को पूरा नहीं किया और अब उन्हें अपने भ्रष्ट सरकार के जाने का अहसास हो गया है, तो चुनावों में अपने झूठ तथा धोखा देने वाली घोषणा करके किराएदारों की सहानुभूति प्राप्त करना चाहते है।