मुंबई, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का नया लोकगीत ‘हमार सरकार चली’ रिलीज हो गया है।
लोकगीत ‘हमार सरकार चली’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है,वहीं काजल त्रिपाठी इसके वीडियो में नजर आ रही है।इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी का पति ऐसा रंगदार है, जिसकी सरकार चलती है यानी कि उसका हुकुम सब चलता है और वह सब पर राज करता है, लेकिन उसकी पत्नी काजल उसकी सारी रंगदारी उतार देती है और मनमुताबिक हर काम करवाती है। वह अपीने पति, जो सबपर हुकूमत करता है, उस पर काजल त्रिपाठी हुकुम चला रही है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘हमार सरकार चली’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स, कोरियोग्राफर साहिल खान, कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य