लखनऊ 20 जनवरी (कड़वा सत्य) तिरुचिरापल्ली में खेले जाने वाले छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिये उत्तर प्रदेश की 14 सदस्यीय कलारीपयट्टू टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गयी।
चौक स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश टीम में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की गयी। खेलो इंडिया में प्रतिभाग के लिए टीम 23 जनवरी को लखनऊ से तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना होगी।