नयी दिल्ली, 17 जून (कड़वा सत्य) मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 से 21 जून तक चलने वाली अस्मिता खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन क्षेत्रीय लीग में जूनियर, सीनियर और युवा बॉडीवेट श्रेणियों में लगभग 130 भारोत्तोलक प्रतिस्पर्धा करेंगे।
खेल मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंदौर के श्री जिमनैजियम में यह लीग आयोजित की जाएगी। इसमें जूनियर और सीनियर भारोत्तोलक 45 किग्रा से लेकर 87प्लस किग्रा तक 10 भार श्रेणियों में भाग लेंगे, जबकि युवा महिला भारोत्तोलक भी 40 किग्रा से लेकर 81 प्लस किग्रा तक 10 भार श्रेणियों में भाग लेंगी।