नयी दिल्ली, 16 मई (कड़वा सत्य) लोकसभा चुनाव के दौरान आपसे आप के फोन पर वोट डालने की अपील करते हुए प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचित तेंदुलकर की आवाज सुनायी दे जाए तो चौंकने की जरूरत नहीं।
आयोग इस समय खेल के मैदान से लेकर सिनेमा हाल तक मतदाताओं को वोट में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को प्रेरित और प्रोत्साहित करने में लगा है। इस अभियान में उसे प्रसिद्ध हस्तियों और सरकारी प्रतिष्ठानों से लेकर निजी क्षेत्र की कंपनियों और डिजिटल ऐप आदि का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।