नयी दिल्ली, 11 जुलाई (कड़वा सत्य) खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों की तैयारी कर रहे एथलीटों और पैरा एथलीटों के उपकरणों की खरीद के लिए सहायता सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
एमओसी ने आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके तहत पैरालंपिक टेबल टेनिस पदक विजेता भाविना पटेल के लिए 16 से 20 जुलाई तक थाईलैंड में आईटीटीएफ पैरा टेबल टेनिस एशिया प्रशिक्षण शिविर 2024 में अपने कोच और एस्कॉर्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सहायता के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल, रुद्राक्ष खंडेलवाल, रुबीना फ्रांसिस और श्रीहर्ष आर देवरेड्डी के विभिन्न खेल निशानेबाजी से संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए सहायता के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया गया। इनमें श्रीहर्ष के लिए एयर राइफल तथा रुबीना के लिए मोरिनी पिस्टल और पैरा-एथलीट संदीप चौधरी के लिए दो जेवलिन (वल्लाह 800 ग् मीडियम एनएक्सबी तथा डायना कार्बन 600 ग् ) की खरीद के लिए सहायता शामिल है।
बैठक में तीरंदाज अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और पैरा-तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार के लिए तीरंदाजी उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता के अनुरोध तथा जूडोका तुलिका मान के लिए भी सहायता के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया। वह अपने कोच के साथ 25 जुलाई तक स्पेन के वेलेंसिया जूडो हाई परफॉरमेंस सेंटर में प्रशिक्षण लेंगी।
सदस्यों ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह के कोरियाई कोच ताएजुन किम के तहत दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी डो में प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता और शारीरिक फिटनेस उपकरणों की खरीद को भी मंजूरी दे दी।
एथलीट पंवार, विकास सिंह और अंकिता ध्यानी और तैराक धीनिधि देसिंघु को टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया तथा एथलीट जेसविन एल्ड्रिन, प्रवीण चित्रवेल, आकाशदीप सिंह और परमजीत सिंह को टॉप्स डेवलपमेंट से कोर ग्रुप में पदोन्नत किया गया।
कड़वा सत्य