नयी दिल्ली, 04 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को ‘नवोदित/युवा प्रतिभा की पहचान और पोषण’ के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2023 से और ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेट लिमिटेड (ओएमसी) ‘कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन’ श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौ जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जायेंगे। खेल को बढ़ावा देने और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल निकायों सहित कॉर्पोरेट संस्थाओं (निजी और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों), खेल नियंत्रण बोर्डों, गैर सरकारी संगठनों को ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार’ दिया जाता है।