खैबर पख्तूनख्वा 14 जनवरी (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार 12-13 जनवरी 2025 को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में आठ आतंकवादी मारे गये।
बयान के मुताबिक सुरक्षा बलों ने टैंक जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया । सेना की कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गये।
खैबर जिले की तिराह घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
इससे पहले उत्तरी वजीरिस्तान जिले में रविवार को दो अलग-अलग अभियान में नौ आतंकवादी मारे गए थे।
सेंटर फॉर अनुसंधान और सुरक्षा अध्ययन (सीआरएसएस) द्वारा जारी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार कुल 444 आतंकवादी हमलों के बीच सुरक्षा बलों के कम से कम 685 जवान की जान चली गई। पिछला वर्ष पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य सुरक्षा बलों के लिए एक दशक में सबसे घातक वर्ष साबित हुआ।
आईएसपीआर महानिदेशक के अनुसार सुरक्षा बलों ने पिछले साल कुल 59,775 अभियान छेड़े और इस दौरान 925 आतंकवादी मारे गए तथा 383 अधिकारी एवं सैनिक शहीद हुए।
अशोक
कड़वा सत्य