नयी दिल्ली 24 अक्टूबर (कड़वा सत्य) अगले वर्ष जनवरी में होने वाले खो-खो विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए एक महीने का फिटनेस और फील्डिंग प्रशिक्षण शिविर आठ दिसंबर को यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने आज यहां बताया कि इस शिविर जरिए खिलाडियों में टीम भावना भरने के साथ उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान दिया जायेगा। इस प्री सीजन शिविर में खिलाडियों के फिटनेस स्तर, स्फूर्ति, नेतृत्व ,रणनीतिक सोच ,तथा खेल के मैदान में बेहतर प्रदर्शन के लिए व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया की खिलाडियों को दबाब से मुक्त रखने और कठिन परिस्थितियों में तनाव मुक्त तरीके से खेलने के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक की व्यवस्था की गई है।