गाले (श्रीलंका) 29 जनवरी (कड़वा सत्य) उस्मान ख्वाजा (नाबाद 145) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 104) की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को दो विकेट पर 330 रनों बना कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं।
आज यहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। 15वें ओवर में प्रभात जयसूर्या ने ट्रेविस हेड को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (57) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्नस लाबुशेन महज (20) पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। जेफ्री वैंडरसे ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान स्टीव स्मथ ने ख्वाजा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये अपने-अपने शतक पूरे किये। उस्मान ख्वाजा ने 210 गेंदा में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 147) रन बनाये। वही स्टीव स्मिथ ने 188 गेंदा में 10 चौके और एक छक्के की मदद से (नाबाद 104) रन बनाये। इसी दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गये।